उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की राम दरबार की झांकियों की विदेशों तक बढ़ी मांग, ये है खासियत

वाराणसी में काष्ठ कला से बनने वाली राम दरबार की झांकियों की डिमांड देश-विदेश से हो रही है. इससे कारीगरों के जीवन में खुशहाली आ रही है. कारीगर भगवान राम से जुड़ी हर झांकी को बहुत ही सुंदर ढंग से तैयार करते हैं.

राम दरबार की झांकियां.
राम दरबार की झांकियां.

By

Published : Nov 22, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 12:08 PM IST

वाराणसी:राम से भी बड़ा भगवान राम का नाम है और यही वजह है कि महादेव भी इस राम नाम का जप करते हैं, लेकिन बात यदि शिव की नगरी काशी में भगवान राम की हो तो इसके क्या कहने. जी हां अयोध्या में जहां एक ओर राम मंदिर का स्वरूप निखर करके आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर काशी में काष्ठ कला से बनने वाले राम दरबार की झांकियां भी इन दिनों डिमांड पर हैं. देश-विदेश से लोग राम दरबार की झांकियों की डिमांड कर रहे हैं.

जी हां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद में वाराणसी में काष्ठ कला से बनने वाले भगवान राम की झांकियां भी इन दिनों डिमांड में हैं. वाराणासी के लोलार्ककुण्ड में पीढ़ियों से इस कार्य में लगीं शुभी अग्रवाल ने बताया कि लोगों की डिमांड के बाद कारीगर भगवान राम के जीवन से जुड़ी हुई अलग-अलग झांकी तैयार कर रहे हैं.

राम दरबार की झांकियां.

इसमें राम दरबार, राम स्वयंवर, हनुमान जी की लंका यात्रा, सीता मां का अशोक वाटिका का दृश्य, अन्य तमाम ऐसे ही राम जीवन से जुड़ी हुई कड़ियां हैं, जिसे लोग झांकियों में परिलक्षित कर उसे खरीदना पसंद कर रहे हैं. खास बात यह है कि बढ़ी डिमांड की वजह से ही टेलीविजन से आगे निकलकर के भगवान राम के जीवन की झांकियां लकड़ी पर उकेरी जा रही हैं.

राम दरबार की झांकियां.

यह भी पढ़ें:लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा

बिहारी लाल अग्रवाल बताते हैं कि हमारा यह पुश्तैनी काम है और हमारी पीढ़ियां काष्ठ कला की कारीगरी करती आ रही हैं, लेकिन पहले अन्य भगवानों की जीवन की झांकियां मिट्टियों पर बनाई जाती थीं. प्रभु श्रीराम की झांकियों को लकड़ी पर कभी नहीं देखा गया था. यह सिर्फ चल चित्रों में ही देखने को मिलता था, लेकिन अब इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और हमें देश-विदेश से प्रभु श्रीराम की झांकियों के ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे जहां एक ओर हम श्रद्धा से प्रफुल्लित हो करके इसे बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इन ऑर्डरों से कारीगरों के जीवन में खुशहाली आ रही है और उनकी आमदनी बढ़ रही है.

राम दरबार की झांकियां.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details