उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता पर जानलेवा हमला, कैंट थाने में मुकदमा दर्ज - bjp spokesperson digvijay singh

वाराणसी में बुधवार देर रात बीजेपी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता दिग्विजय सिंह ने दबंगों पर मारपीट और भाई के अपहरण किए जाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता दिग्विजय सिंह
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 19, 2020, 2:21 PM IST

वाराणसी: काशीनगरी में बदमाशों के हौसला बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है. जनपद में दो दिन पहले एक महिला को गोली मार दी गई थी. वहीं बुधवार को एक हॉस्टल संचालक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद बुधवार देर रात बीजेपी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता दिग्विजय सिंह ने दबंगों पर मारपीट और भाई के अपहरण किए जाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

बीजेपी प्रवक्ता पर जानलेवा हमला

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता दिग्विजय सिंह का आरोप है कि कैंट थाना क्षेत्र में उनका मकान है. जहां बुधवार देर रात में कुछ बदमाश आए और उनके भाई के साथ मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने लगे. मारपीट का विरोध करने पर बदमाशों ने दिग्विजय सिंह को जान से मारने की नियत से फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए. दिग्विजय के शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग निकले. मामले को लेकर दिग्विजय ने कैंट थाने में चुन्ना राय समेत कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.

मामले में जो लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. बीजेपी नेता की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर मिली है. जिस पर अभी जांच की जा रही है. दोनों तरफ से मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप है.
-विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details