वाराणसी: किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल की 29 जुलाई को गोली मारकर हुई हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच और थाना रोहनिया पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है.
दरअसल, 29 जुलाई 2021 को करनाडाड़ी मोहन सराय ओवर ब्रिज, थाना रोहिनिया पर सायंकाल राजेश कुमार जायसवाल की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में थाना रोहनिया पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इस मामले में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि धरातलीय अभिसूचना और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक राजेश जायसवाल की बेटी का गांव के लड़के से प्रेम सम्बन्ध था. करीब एक साल पहले मृतक की बेटी ने अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था. जिसमें मृतक की लड़की ने अपने पिता का नम्बर न देकर घटना में शामिल अभियुक्त जावेद का नम्बर दिया था. पूर्व में पुलिस जांच के दौरान राजेश जायसवाल से पूछताछ की गयी. उन्होंने अपनी बेटी का पासपोर्ट बनवाने के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट की.