उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सीआरपीएफ ने लगाए 3200 पौधे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सीआरपीएफ और सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था ने मिलकर वृक्षारोपण अभियान चलाया. इस कार्यक्रम के दौरान 3200 पौधे लगाए गए.

वाराणसी में सीआरपीएफ ने लगाएं 3200  पौधे
वाराणसी में सीआरपीएफ ने लगाएं 3200 पौधे

By

Published : Jul 12, 2020, 3:32 PM IST

वाराणासी:जिले में केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान नगवा वार्ड के कबीर नगर के सभी लेन के पार्कों में वृक्षारोपण किया गया. सीआरपीएफ का लक्ष्य है कि पूरे वाराणसी जनपद में एक लाख वृक्ष लगाए जाएं. इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने कुल 3200 पौधे लगवाए. इसमें सागौन, नीम, गुड़हल, पारिजात, पीपल, अशोक आदि पौधे शामिल थे. सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नगवा, माधव मार्केट और कबीर नगर इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज कर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से निवेदन किया गया. वैश्विक महामारी के दौर में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना है, इस विषय पर चर्चा की गई. सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का संकल्प लिया.

मुख्य अतिथि कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया. इसके साथ ही उसको बचाने की अपील की. यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details