उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का 50 हजार का इनामी शूटर

वाराणसी में पश्चिम बंगाल के 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 9:49 AM IST

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के क्राइम ब्रांच और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र की श्यामापुरी कॉलोनी से 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया.

बक्सर जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के बरकी कोठिया निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ हीरो सिंह चांदमारी के श्यामपुरी कॉलोनी में स्क्रैप कारोबारी के रूप में पिछले डेढ़ साल से छिपकर रह रहा था. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ थाना क्षेत्र में बीती 21 फरवरी को हुई हत्या और लूट के एक मामले में पुलिस को अमित कुमार सिंह की तलाश थी. पश्चिम बंगाल पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.

अमित फर्जी आईडीप्रूफ की मदद से खुद को बिहार का स्क्रैप कारोबारी राहुल कुमार पांडेय बताकर किराए के कमरे में रह रहा था. बीती फरवरी में हुगली जिले में हत्या और लूट की घटना के बाद वह मार्च से वाराणसी के शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र में रहने लगा था.

पश्चिम बंगाल की पुलिस को सूचना मिली कि अमित कुमार सिंह वाराणसी में छुपा हुआ है तो उन्होंने उसे खोजने में कमिश्नरेट की पुलिस से मदद मांगी. वहीं डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद के लिए क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कांस्टेबल पवन तिवारी और रमाशंकर की टीम गठित की गई.

एसआई मनीष कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से दो दिन में अमित का ठिकाना खोजने में सफलता पाई और वह पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि बिहार और बंगाल में अपराध करने के बाद वह वाराणसी भाग आता था. वहीं, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ थाने की पुलिस अमित सिंह को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

ये भी पढ़ेंः कार में मिली उड़ीसा की रहने वाली महिला की लाश, आईफोन से खुलेगा मौत का राज

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details