वाराणसीःबनारस के भेलूपुर थाना क्षेत्र में 1.40 करोड़ रुपये के डकैती कांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी. डकैती के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरुजी को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इस डकैती कांड में भेलूपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे सहित 7 पुलिसकर्मियों की भी संलिप्तता पाई गई थी, जिन्हें वाराणसी कमिश्नर के आदेश पर जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. अब मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है.
दरअसल, 29 मई की रात में क्षेत्र के शंकराचार्य नगर कॉलोनी में 1.40 करोड़ रुपये की डकैती का मामला सामने आया था. गुजरात की कंपनी के एक कर्मचारी ने पुलिस से कार्यलय में डकैती की शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने 30 मई की रात एक लावारिस कार में नोटों की बरामदगी की. कार में पुलिस को 92 लाख 600 रुपये मिले. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों को भेलूपुर थाने की संलिप्तता की सूचना मिली. इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए. जांच में पूरा थाना दोषी पाया गया. इसके बाद कमिश्नर ने तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे सहित 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया.