वाराणसी: जनपद के बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पैसे की बात को लेकर बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. मृतक के चचेरे भाई के तहरीर पर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
पैसों के विवाद में बेटे ने फावड़े से पिता की हत्या कर शव को जलाने का किया प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - Son kills father with shovel in Varanasi
वाराणसी से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बेटे ने फावड़े से अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया है.
डीसीपी विक्रांत वीर गोमती जोन ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली की रामजी सरोज की हत्या कर शव को जला दिया गया है. घटना में रामजी सरोज के बेटे राजकुमार सरोज का नाम प्रकाश में आया है. सोमवार को पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रविवार की सुबह अपने पिता रामजी सरोज से पैसे की मांग को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी थी. इसी बात को लेकर पास में रखे फावड़े से वार कर उसने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद पिता की लाश को ट्यूबेल पर रखे भूसा और लकड़ी की मदद से जलाने का प्रयास भी किया.
यह भी पढ़े-आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल