उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में पैसे जमा करने गए थे दो कर्मचारी, 50 लाख रुपये लेकर हो गए फरार, एक महीने बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी - Employee absconds with Rs 50 lakh

वाराणसी में एक महीने पहले 50 लाख रुपये लेकर फरार हुए कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार (Absconding Employee Arrested) कर लिया है. वहीं, दूसरे की तलाश अभी जारी है. आरोपी कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद ज्वेलरी व्यापारी ने पुलिस की प्रशंसा की.

पैसे लेकर फरार हुआ कर्मचारी गिरफ्तार
पैसे लेकर फरार हुआ कर्मचारी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 9:55 PM IST

बैंक में पैसे जमाकर करने गए कर्मचारी हुए फरार

वाराणसी: जिले में एक महीने पहले एक ज्वेलरी शॉप के मालिक के दो कर्मचारी 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. दोनों कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने गए थे. ज्वेलरी व्यापारी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बुधवार को एक महीने के बाद एक आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 42 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. जबकि, दूसरा साथी भागने में सफल हो गया. दोनों ही आरोपी कर्मचारी बिहार राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं.

सर्राफा कारोबारी नरसिंह अग्रवाल ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र में उनकी ज्वेलरी शॉप है. उनके यहां पिछले 4 साल से हर्ष कुमार सोनी और 8 महीने से दीपक झा काम कर रहे थे. 20 अक्टूबर 2023 को व्यापारी नरसिंह अग्रवाल ने दोनों कर्मचारियों हर्ष और दीपक को 50 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए भेजा था. लेकिन, काफी देर होने के बाद भी दोनों वापस नहीं आए. इसपर व्यापारी नरसिंह अग्रवाल को टेंशन हुई तो उन्होंने बैंक मैनेजर को फोन लगाया. जहां उन्हें पता चला कि उनके दोनों कर्मचारी हर्ष और दीपक बैंक में आए ही नहीं हैं.

नरसिंह अग्रवाल को लगा कि शायद रास्ते में कोई दुर्घटना हो गई है. इसीलिए दोनों बैंक नहीं पहुंचे. यह सोचते हुए नरसिंह अग्रवाल ने अपने एक दूसरे कर्मचारी को दीपक और हर्ष को देखने के लिए भेजा. लेकिन, दोनों का कही कोई पता नहीं चला और कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसके बाद व्यापारी नरसिंह अग्रवाल को शक हुआ तो वह दोनों कर्मचारियों के घर गए. जहां उन्हें स्कूटी और दोनों कर्मचारियों के मोबाइल मिले. इसके बाद व्यापारी ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें दोनों स्कूटी को छोड़ कर फरार होते हुए नजर आए. इसके बाद नरसिंह अग्रवाल ने सिगरा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया.

मुकदमा दर्ज कर सिगरा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी कर्मचारी किसी प्रकार के मोबाइल या सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे, जिससे दोनों को पकड़ने में काफी समस्या हुई. एक महीने में दोनों ने एक या दो जगह सोशल मीडिया का प्रयोग किया था. एक महीने बाद 22 नवंबर को एक आरोपी दीपक झा स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से नील गिरी एक्सप्रेस से दिल्ली भागने की फिराक में था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दीपक के पास से पुलिस को 42 लाख रुपये बरामद हुए. पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह बनारस से इलाहाबाद, वहां से दरभंगा फिर पटना और नेपाल घूमते हुए गुरुदासपुर पंजाब से अपने गांव जा रहा था. लेकिन, पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया.

व्यापारी नरसिंह अग्रवाल ने बताया कि दोनों कर्मचारी हर्ष और दीपक कई सालों से उनके यहां काम कर रहे थे. दोनों ने अपना विश्वास जमा लिया था. नरसिंह अग्रवाल ने बताया कि उनका होलसेल का काम होने के कारण करोड़ों रुपये का सोना लेकर व्यापारियों के पास जाते थे और सही सलामत लेकर आते थे. बैंकों में कई बार यह पैसा लेकर जमा करने गए, कभी किसी तरह की कोई हेरा-फेरा नहीं की. दोनों पर और विश्वास जमाने के लिए व्यापारी ने कई बार दुकान के काउंटर पर लाखों रुपए और सामाना छोड़कर भी देखा था. लेकिन, दोनों ने कभी कोई चालाकी और हेराफेरी नहीं की. जिसे व्यापारी को दोनों पर पूरी तरह से विश्वास बन चुका था. वहीं, 1 महीने बाद आरोपी कर्मचारी गिरफ्तारी और पैसे बरामद होने के बाद व्यापारी नरसिंह अग्रवाल ने सिगरा पुलिस की बहुर सराहना की. व्यापारी ने कहा कि बहुत ही कम समय में पुलिस ने घटना का खुलासा कर 42 लाख रुपये बरामद कर लिया है. यह बहुत तारीफ के काबिल है, इसके लिए पुलिस की प्रशंसा होनी चाहिए.

इस मामले में काशी जोन डीसीपी रामसेवक गौतम ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को सिगरा क्षेत्र स्थित ज्वेलरी पैलेस के दो कर्मचारी बैंक में 50 लाख रुपये जमा करने के लिए गए थे. जिनकी नियत खराब हो गई तो वह पैसा लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की थी. 22 नबंवर को पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से दीपक झा नामक कर्मचारी को 42 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरा कर्मचारी हर्ष कुमार सोनी अभी भी फरार चल रहा है. जल्दी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. डीसीपी रामसेवक गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 20000 रुपये का नकद इनाम था.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर बदमाशों ने की 20 मिनट तक लूटपाट, सर्राफा व्यापारियों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: शोरूम का मैनेजर 7 करोड़ की ज्वैलरी और 20 लाख नकदी लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details