उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती पर फेंका टॉयलेट क्लीनर एसिड, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी में घर में सो रही युवती पर किसी ने टॉयलेट क्लीनर एसिड फेंक (Varanasi girl acid attack) दिया. इससे उसकी आंखों में जलन होने लगी. मां की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:14 PM IST

वाराणसी :लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही युवती पर किसी ने बाथरूम क्लीनर एसिड फेंक दिया. एसिड के छींटे युवती के चेहरे पर पड़े. इससे वह चिल्ला उठी. हालांकि उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. युवती की उम्र 23 साल है. वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके से एसिड की खाली बोतल मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर पर सोई थी युवती :युवती की मां ने बताया कि वह एक डॉक्टर के घर खाना बनाती है. महिला के छह बच्चे हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. पति नहीं हैं. गुरुवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास वह खाना बनाने चली गई. बेटे भी काम पर निकल गए. बेटी घर पर सो रही थी. वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर किसी ने बेटी पर टॉयलेट क्लीनर एसिड फेंक दिया. सुबह 10 बजे बेटी ने फोन कर मामले की जानकारी दी.

किसी ने गैस खोल दिया था :बेटी ने बताया कि किसी ने उस पर एसिड फेंक दिया है. उसकी आंखों में जलन हो रही है. युवती की मां ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. दो माह पूर्व भी किसी ने सुबह गैस सिलेंडर खोल दिया. गैस की महक आने पर रेगुलेटर को बंद किया गया. उस वक्त हमने किसी से शिकायत नहीं की थी. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि अज्ञात ने युवती पर लिक्विड फेंका है. वह किसी तरह का एसिड है या कुछ और, यह अभी नहीं पता चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :पहले तालाब पर बुलाकर किया रेप, फिर तेजाब फेंककर जलाया

हापुड़ में दुष्कर्म पीड़िता पर फेंका एसिड, दहशत में परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details