वाराणसीः शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजीपुरम कॉलोनी में एक बुजुर्ग का 75 हजार रुपये से भरा बैग लूटने की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है. पुलिस ने शातिर अभियुक्त रामजन्म यादव गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से लूट का माल, 50 हजार रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त रामजन्म यादव ने बताया कि वह खेती करता था, उसके पास 4 बीघा खेत है.
वहीं, डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 जून को एक लूट की घटना घटी थी. एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था, उससे 75 हजार रुपये लूट लिए गए थे. मामले में पुलिस ने रामजन्म यादव को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूट की रकम 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं, इसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है, जिसकी भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. रामजन्म यादव कुल तीन भाई है, जिसमें इसका बड़ा भाई भी अपराधी था और उसका एनकाउंटर हो चुका है.