उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 बीघा खेती छोड़कर युवक बन गया लुटेरा, बुजुर्ग से लूट मामले में गिरफ्तार - बुजुर्ग से लूट

वाराणसी में पुलिस ने बुजुर्ग से हुई 75 हजार की लूट मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

शिवपुर थाना क्षेत्र
शिवपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 20, 2023, 3:51 PM IST

वाराणसीः शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजीपुरम कॉलोनी में एक बुजुर्ग का 75 हजार रुपये से भरा बैग लूटने की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है. पुलिस ने शातिर अभियुक्त रामजन्म यादव गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से लूट का माल, 50 हजार रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त रामजन्म यादव ने बताया कि वह खेती करता था, उसके पास 4 बीघा खेत है.

वहीं, डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 जून को एक लूट की घटना घटी थी. एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था, उससे 75 हजार रुपये लूट लिए गए थे. मामले में पुलिस ने रामजन्म यादव को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूट की रकम 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं, इसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है, जिसकी भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. रामजन्म यादव कुल तीन भाई है, जिसमें इसका बड़ा भाई भी अपराधी था और उसका एनकाउंटर हो चुका है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी रामजन्म यादव ने बताया कि उसने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर 1 जून 2023 की दोपहर को बालाजीपुरम परमानंदपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का मारकर उसका बैग छीन लिया था. बैग में 70 हजार रुपये थे, जिसमें 25 हजार रुपये उन दोनों ने खर्च कर दिए हैं और 50 हजार रुपये बचे थे. उसने बताया कि आज फिर वे दोनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया और रंजीत फरार होने मे कामयाब हो गया.

पढ़ेंः एक करोड़ 40 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 बदमाश फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details