उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों का अड्डा बना बीएचयू का अस्पताल, एक आरोपी गिरफ्तार, जेब में मिले सर्जिकल उपकरण, वीडियो वायरल - बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल चोरी

बीएचयू में सर सुंदरलाल अस्पताल में मेडिकल उपकरणों की चोरी (BHU Sir Sundarlal Hospital theft) में एक युवक को पकड़ा गया है. उसके पास के कई उपकरण बरामद किए गए हैं.

बीएचयू के अस्पताल में पकड़ा गया चोर.
बीएचयू के अस्पताल में पकड़ा गया चोर.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 8:34 PM IST

बीएचयू के अस्पताल में पकड़ा गया चोर.

वाराणसी :काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का सर सुंदरलाल अस्पताल चोरों का अड्डा बन गया है. एक गिरोह अस्पताल में सक्रिय है. सर्जिकल ग्लब्स, सीरिंज, यूरो बैग, ऑक्सीजन में लगने वाले उपकरण कई दिनों से गायब हो रहे हैं. गिरोह के एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा हुआ. आरोपी के पास से हजारों रुपये के उपकरण भी बरामद किए गए. उसे जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य मेडिकल उपकरणों को चुराकर मेडिकल स्टोर्स पर बेच आते हैं. बीएचयू अस्पताल प्रशासन की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें वह चोरी के उपकरणों को जेब से निकालता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

संदेह के आधार पर टीम ने पकड़ा :काशी हिन्दू विश्वविद्याल की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मंगलवार को सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक स्थित गैस्ट्रोलॉजी वार्ड में थी. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति पर संदेह होने के बाद उसको पकड़ा. जांच में उसके पास से अस्पताल से चोरी किए गए सर्जिकल ग्लब्स सहित कई सामान बरामद किए गए. इसका एक वीडियो भी बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने जारी किया है.आरोपी के पास से करीब 12 उपकरण निकले.

लंका स्थित मेडिकल स्टोर पर बेचता था उपकरण :चोर के पास से जब इतने सामान बाहर निकलने शुरू हुए तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम सन्न रह गई. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में चोर ने अपना नाम संतोष तिवारी बताया. उसने बताया कि अस्पताल से चोरी हुए मेडिकल उपकरण वह मेडिकल स्टोर्स पर बेचा करता है. इससे पहले भी वह यहां से चोरी करके सामान लंका स्थित मेडिकल स्टोर पर बेच चुका है. मेडिकल स्टोर वाले सस्ते में उपकरण खरीदते हैं और फिर महंगे दामों में बेच दिया करते हैं. उसने गैस्ट्रोलॉजी विभाग से सामान चोरी करने की बात कबूल की है.

अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों से बढ़ी निगरानी :इस मामले में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है. बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने इस बारे में कहा कि चोरी के सामान के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. इसकी सूचना लंका थाने में दे दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों के निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में इस तरह की घटना के खुलासे के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड सतर्क हो गया है. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ा दी गई है. सभी वार्डों में सामानों की सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल :लंका इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से इस मामले में सूचना मिली थी. आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही उससे पूछताछ कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें कि सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के वार्डों में जिस तरह से चोरी का मामला सामने आया है, उसने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अस्पताल में रखे जाने वाले सामान स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में रहते हैं. डॉक्टर की मांग या जरूरत पर इन सामानों को निकाला जाता है.

यह भी पढ़ें :पलक झपकते ही लाखों का सामान कर लेता है चोरी

Kanpur में चोरी का मुकदमा दर्ज कराने वाले ज्योतिषी के खिलाफ पॉक्सो की रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details