वाराणसी :काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का सर सुंदरलाल अस्पताल चोरों का अड्डा बन गया है. एक गिरोह अस्पताल में सक्रिय है. सर्जिकल ग्लब्स, सीरिंज, यूरो बैग, ऑक्सीजन में लगने वाले उपकरण कई दिनों से गायब हो रहे हैं. गिरोह के एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा हुआ. आरोपी के पास से हजारों रुपये के उपकरण भी बरामद किए गए. उसे जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य मेडिकल उपकरणों को चुराकर मेडिकल स्टोर्स पर बेच आते हैं. बीएचयू अस्पताल प्रशासन की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें वह चोरी के उपकरणों को जेब से निकालता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
संदेह के आधार पर टीम ने पकड़ा :काशी हिन्दू विश्वविद्याल की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मंगलवार को सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक स्थित गैस्ट्रोलॉजी वार्ड में थी. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति पर संदेह होने के बाद उसको पकड़ा. जांच में उसके पास से अस्पताल से चोरी किए गए सर्जिकल ग्लब्स सहित कई सामान बरामद किए गए. इसका एक वीडियो भी बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने जारी किया है.आरोपी के पास से करीब 12 उपकरण निकले.
लंका स्थित मेडिकल स्टोर पर बेचता था उपकरण :चोर के पास से जब इतने सामान बाहर निकलने शुरू हुए तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम सन्न रह गई. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में चोर ने अपना नाम संतोष तिवारी बताया. उसने बताया कि अस्पताल से चोरी हुए मेडिकल उपकरण वह मेडिकल स्टोर्स पर बेचा करता है. इससे पहले भी वह यहां से चोरी करके सामान लंका स्थित मेडिकल स्टोर पर बेच चुका है. मेडिकल स्टोर वाले सस्ते में उपकरण खरीदते हैं और फिर महंगे दामों में बेच दिया करते हैं. उसने गैस्ट्रोलॉजी विभाग से सामान चोरी करने की बात कबूल की है.