उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के अजगरा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, एम्स में चल रहा इलाज - mla kailash nath sonkar corona positive

वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश सोनकर की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. उनका इलाज एम्स नई दिल्ली में चल रहा है. एहतियातन वाराणसी में उनके परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.

covid-19 varanasi news
विधायक कैलाशनाथ सोनकर

By

Published : Jul 8, 2020, 3:59 AM IST

वाराणसी: अजगरा विधानसभा से सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के विधायक कैलाशनाथ सोनकर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहने वाले लोगों के अलावा पार्टी से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की जांच की तैयारी की जा रही है. फिलहाल विधायक का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है.

सुहेलदेव समाज पार्टी के महासचिव शशि प्रताप सिंह ने बताया कि अजगरा विधानसभा से विधायक कैलाशनाथ सोनकर लगातार पब्लिक के बीच में जा रहे थे. लोगों से मिलने का क्रम भी जारी था.

इस बीच 3 जुलाई को उन्हें बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्होंने सीधे पीजीआई में डॉक्टर से संपर्क किया. जांच के लिए वह वाराणसी से सीधे पीजीआई के लिए रवाना हुए. जहां उनका ब्लड टेस्ट हुआ था. ब्लड टेस्ट में उनकी प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उन्होंने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स के डॉक्टर से संपर्क किया.

दिल्ली एम्स में संपर्क के बाद वह लखनऊ से एंबुलेंस के जरिए 4 जुलाई की शाम दिल्ली को रवाना हो गए थे और 5 जुलाई को दिल्ली एम्स पहुंचने के बाद उनकी कोविड-19 की जांच करवाई गई थी. 6 तारीख को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उनके समर्थक और उनसे मिलने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर उनकी सैंपलिंग भी की जाएगी. विधायक के परिवार को भी एहतियातन होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details