उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: अब बिना हाथ धोये श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं हो सकेगी एंट्री - varanasi today news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बिना हाथ धोये भक्तों की एंट्री नहीं हो सकेगी. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह नोटिस जारी किया है.

vishwanath mandir varanasi
अब बिना हाथ धोये श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं हो सकेगी एंट्री.

By

Published : Mar 15, 2020, 11:04 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नया नियम लागू किया गया है. मन्दिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को बकायदा मंदिर के सभी गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है. नोटिस में कोरोना वायरस से बचने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से पहले 'हाथ घुल कर प्रवेश करें', ये लिखा गया है. रविवार को इस सेवा की शुरुआत करते हुए मंदिर के गेट नम्बर 4 पर भक्तों का मन्दिर के सेवादारों को हाथ घुलवाया. साथ ही वायरलेस सेट पर बकायदा एलाउंसमेट कर सभी को इस नियम के पालन कराने के निर्देश भी दिए गए.

अब बिना हाथ धोये श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं हो सकेगी एंट्री.

कोरोना के बचाव के लिए पूरे भारत में हर सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज किया जा रहा है. ऐसे में अब इस वायरस के प्रकोप से बचाव में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी आ गया है. दरसअल रोजाना लाखों की संख्या में भारतीय और विदेशी यहां आते हैं. ऐसे में मन्दिर प्रशासन ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए मंदिर में दर्शन से पहले सभी भक्तों को हैंडवॉश करने के बाद भी प्रवेश देने का निर्णय किया है.

इसे भी पढ़ें:वाराणसी के मंदिरों में बांटे गए कोरोना वायरस से बचाव के पैम्फलेट

वहीं इस सेवा की शुरुआत होते ही यहां दर्शन के लिए आए भक्तों को बकायदा मुख्य गेट से अंदर जाने के पहले सेवादारों का हैंडवॉश कराया. साथ ही बचाव के मंत्र भी दिए. इस नई सेवा के बाद अब भक्तों में भी मन्दिर के इस नए नियम के लागू होने पर खुशी है. यहां आने वाले भक्त हैंडवॉश के बाद प्रवेश के नियम से खुश हैं. उन्होंने कहा कि दर्शन के साथ ही स्वस्थ रहना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details