वाराणसी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नया नियम लागू किया गया है. मन्दिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को बकायदा मंदिर के सभी गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है. नोटिस में कोरोना वायरस से बचने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से पहले 'हाथ घुल कर प्रवेश करें', ये लिखा गया है. रविवार को इस सेवा की शुरुआत करते हुए मंदिर के गेट नम्बर 4 पर भक्तों का मन्दिर के सेवादारों को हाथ घुलवाया. साथ ही वायरलेस सेट पर बकायदा एलाउंसमेट कर सभी को इस नियम के पालन कराने के निर्देश भी दिए गए.
कोरोना के बचाव के लिए पूरे भारत में हर सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज किया जा रहा है. ऐसे में अब इस वायरस के प्रकोप से बचाव में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी आ गया है. दरसअल रोजाना लाखों की संख्या में भारतीय और विदेशी यहां आते हैं. ऐसे में मन्दिर प्रशासन ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए मंदिर में दर्शन से पहले सभी भक्तों को हैंडवॉश करने के बाद भी प्रवेश देने का निर्णय किया है.