उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण कार्य शुरू, कोल्ड स्टोरेज से जुड़ेगी कोल्ड चेन

वाराणसी में चल रहे ई-विन प्लेटफार्म के साथ अब कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान जुड़ेगा. इसके तहत चौकाघाट अर्बन सीएचसी परिसर में 10.66 लाख रुपये की लागत के साथ कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण कार्य शुरू
कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Nov 27, 2020, 3:46 PM IST

वाराणसी: जनपद में चल रहे ई-विन प्लेटफार्म के साथ अब कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान जुड़ेगा. इसके तहत चौकाघाट अर्बन सीएचसी परिसर में 10.66 लाख रुपये की लागत के साथ कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण शुरू कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन पशुपालन विभाग के कोल्ड स्टोरेज में रखी जाएगी. इसके लिए को-विन प्रोजेक्ट के तहत पशुपालन विभाग के कोल्ड स्टोरेज को कोल्ड चेन से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं, जिले के कोल्ड चेन प्वाइंट को पहले से और अधिक समृद्ध किया जा रहा है.


प्रोग्राम का नाम को-विन
इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क प्लेटफार्म पर टीकाकरण कार्यक्रम संचालित है. अब इस प्लेटफार्म पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान भी जोड़ा जाएगा. वैश्विक महामारी कोरोना पर जीत के लिए इस प्रोग्राम का नाम ई-विन से बदलकर को-विन कर दिया गया है. इसका लक्ष्य प्रत्येक स्तर पर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है.


प्लेटफार्म पर डाटा होगा ऑनलाइन
इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क की तर्ज पर कोरोना वायरस के लिए प्रोग्राम का नाम बदलकर को-विन कर दिया गया. इसका मकसद हर स्तर पर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. साथ ही किस क्षेत्र में किसे टीका लगेगा, कौन टीका लगाएगा आदि का डाटा भी इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन होगा.


शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण
चौकाघाट अर्बन सीएचसी परिसर में कोरोना वैक्सीन स्टोर का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इस स्टोर को बनाने में कुल 10.66 लाख रुपये की लागत आएगी. यह कोरोना वैक्सीन सेंटर 31 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, इससे पहले कोरोना वैक्सिंग उपलब्ध होने की स्थिति में सीएमओ कार्यालय परिसर में बने हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

स्टोर का निर्माण कार्य शुरू
वाराणसी के सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया है कि टीकाकरण की पहले से जो व्यवस्था है. उसी के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी. चौकाघाट अर्बन सीएचसी में वैक्सीन रखने के लिए स्टोर का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details