वाराणसीः जिले में कोरोना टीकाकरण की कवायद जोरों पर चल रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. इसको लेकर के जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
वाराणसी में बढ़ेंगे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर - वाराणसी में बढ़ेंगे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर
वाराणसी स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार सक्रिय है. वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी को ध्यान में रखकर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर को भी बढ़ाया जाएगा.
बढ़ेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
जिले में एक दिन में 4500 से 5000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है, जिसकी संख्या पूरी करने के लिए जिले में अब टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाया जा रहा है. 28 जनवरी को जिले में कुल 50 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद 29 जनवरी को 47 और 4,5 फरवरी को 31-31 केंद्रों पर टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. 28 और 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण के लिए 1 दिन पहले ही सभी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की कवायद पूरी कर ली जाएगी.
लक्ष्य न पूरा करने वाले केंद्रों पर रखा जाएगा विशेष ध्यान
सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी गई है. उसमें केंद्रवार टीकाकरण की जानकारी दी गई है. वहीं आने वाले दिनों में टीकाकरण के लक्ष्य को भी अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों पर लक्ष्य से कम टीकाकरण किया जाएगा, वहां पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.