उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बढ़ेंगे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

वाराणसी स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार सक्रिय है. वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी को ध्यान में रखकर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर को भी बढ़ाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 26, 2021, 5:56 PM IST

वाराणसीः जिले में कोरोना टीकाकरण की कवायद जोरों पर चल रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. इसको लेकर के जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

बढ़ेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
जिले में एक दिन में 4500 से 5000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है, जिसकी संख्या पूरी करने के लिए जिले में अब टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाया जा रहा है. 28 जनवरी को जिले में कुल 50 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद 29 जनवरी को 47 और 4,5 फरवरी को 31-31 केंद्रों पर टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. 28 और 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण के लिए 1 दिन पहले ही सभी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की कवायद पूरी कर ली जाएगी.

लक्ष्य न पूरा करने वाले केंद्रों पर रखा जाएगा विशेष ध्यान
सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी गई है. उसमें केंद्रवार टीकाकरण की जानकारी दी गई है. वहीं आने वाले दिनों में टीकाकरण के लक्ष्य को भी अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों पर लक्ष्य से कम टीकाकरण किया जाएगा, वहां पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details