वाराणसी : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के साथ-साथ मरीजों के डेथ रेट में भी वृद्धि हो रही है. यदि बीते दिनों के आंकड़े की बात करें तो जनपद में हर दिन इस महामारी से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. वहीं ताजा आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को जनपद में 13 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 1,691 नए संक्रमित मरीज पाए गए.
294 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि मंगलवार को जनपद में 1,691 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही 294 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस महामारी की चपेट में आने से 13 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में मौत का आंकड़ा 519 पहुंच गया है. यदि जनपद में कुल संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो इनकी संख्या 60,473 है. वहीं 17,856 एक्टिव मरीज हैं.
अब तक 2,71,637 लाभार्थियों को लग चुका है कोविड का टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में 81 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन किया गया. इस दौरान 5,749 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. इनमें से 2,936 लाभार्थियों को पहली डोज और 2,803 लाभार्थियों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई. इसी के साथ उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कुल 2,71,637 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है. इनमें से 40,690 हेल्थ वर्कर, 43,100 फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 1,87,847 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थी शामिल हैं.
20 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए जिले में 20 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. ये टीम शहर में कोरोना लक्षण युक्त मरीजों के बीच दवा का वितरण कर रहे हैं. साथ ही उनको कोरोना के बारे में समझा रहे हैं जिससे वह इस महामारी के दौरान सुरक्षित रह सकें.
इसे भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना मामलों के बीच श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में की शूटिंग