वाराणसी:शहर में होली के उपहार के तौर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालकों और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बांटा गया. पर्यटन स्थल होने की वजह से वाराणसी में ढेरों सैलानियों का रोजाना आवागमन होता रहता है, जिसकी वजह से कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस सचिव ने मास्क बांटा.
वाराणसी में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के सचिव गौरव कपूर ने शहर के सिगरा पेट्रोल पंप और बीएचयू से रेलवे कैंट स्टेशन के रास्ते पर चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चालकों और ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को मास्क बांटा.