वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन जारी है. सोमवार को यहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी.
वाराणसी: कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का जताया विरोध
हाथरस गैंगरेप में पीड़िता को न्याय दिलाने व आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सोमवार को वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद कांग्रेसियों की रिहाई की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला.
बता दें कि बीते दिनों एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आई भाजपा के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेसियों द्वारा चूड़ियां व काले झंडे दिखाने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने पार्टी के सदस्यों को रिहा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता सरिता पटेल ने कहा कि हाथरस की घटना को लेकर जिस तरह प्रदेश सरकार रवैया दिखा रही है, वह सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना को लेकर जब लोग अपनी बातों को रख रहे हैं, अपनी मांगों को सरकार को बता रहे हैं तो उन पर लाठी चलाए जा रहे हैं. जो कहीं से न्याय संगत नहीं है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ही सरकार सत्ता में आई थी और उसी मुद्दे पर सरकार विफल साबित हुई. उन्होंने कहा कि वाराणसी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जब केंद्रीय मंत्री के सामने अपनी मांगें रखने गए थे, तो पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामूली धाराओं में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमानत तक नहीं हो रही है. जेलों के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है.