उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नरी सिस्टम लागू होने पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - commission system

उत्तर प्रदेश में कमिश्नरी व्यवस्था लागू किए जाने पर वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों के साथ तालमेल बैठाकर काम कर रही है. वह कोई भी प्रणाली अपना के सफल होने वाली नहीं है.

ETV Bharat
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कमिश्नरी व्यवस्था लागू करने पर बयान.

By

Published : Jan 13, 2020, 7:45 PM IST

वाराणसी:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सोमवार को जिलों के कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लखनऊ और नोएडा से लागू किए जा रहे कमिश्नरी सिस्टम को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कमिश्नरी व्यवस्था लागू करने पर बयान.

कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर बयान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कमिश्नरी सिस्टम को लागू किए जाने पर टिप्पणी की है. अजय लल्लू ने कहा कि जब यह सरकार अपराधियों के साथ तालमेल बैठाकर चल रही है, तो फिर उत्तर प्रदेश निरंकुश हो चुका है. यह प्रदेश हत्या का प्रदेश बन चुका है. अब इसी नाम से जाना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट लगातार इसको लेकर तल्ख टिप्पणी भी कर रहे हैं. उसके बाद भी सरकार ने कहीं से कानून व्यवस्था को सही करने में सफलता हासिल नहीं कर पाई है, इसलिए यह कोई भी प्रणाली अपना ले सरकार की इच्छाशक्ति और नियत जब तक साफ नहीं होगी तब तक कुछ भी नहीं हो सकता.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: प्रधान समेत 3 लोगों ने सचिव के बेटे पर डाला कढ़ाई का खौलता तेल

प्रदेश में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी लगातार सदन और अलग-अलग मंच पर यह बात कहते हैं कि अपराधी या तो जेल में है या फिर उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग चुका है. अगर ऐसा है तो लगातार अलग-अलग जगहों पर हत्या क्यों हो रही है. बेटियां जिंदा क्यों जलाई जा रही हैं. अगर अपराधी बाहर है, या जेल में है तो यह लोग कौन हैं. जब चुनाव का दौर था तो यह लोग मंचों से कहते थे न भ्रष्टाचार, न गुंडाराज अबकी बार भाजपा सरकार.

कानून व्यवस्था के नाम पर आज 3 साल पूरे होने को हैं और उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है. अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. इसलिए लगता है कोई भी प्रणाली बना ले कोई फायदा नहीं है. क्योंकि इसके पहले बनाएं एक प्लान को योगी सरकार में ही नोएडा के एसएसपी ने उजागर कर दिया था. थाने और जिले बेचे जाने का खुलासा कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ-नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत अधिकारियों की होगी तैनाती

हिंसा करना रहा है भारतीय जनता पार्टी का इतिहास

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है और आरोप प्रत्यारोप चलता रहता है. लेकिन प्रदर्शन और आंदोलन सब की अभिव्यक्ति है और इनकी तरफ से इस तरह के दिए जा रहे बयान यह साफ कर रहे हैं कि इनकी पहचान क्या है. इसकी में निंदा करता हूं. वैसे भी हिंसा करना और हिंसा में साथ रहना भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर आंदोलन करने वालों के खिलाफ भी हिंसा कर उन पर गोलियां चलाई गई. इसलिए ऐसे बयान सरकार और ऐसे नेताओं का चरित्र बताते हैं. वहीं विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू हो जाने पर भी अजय लल्लू ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी की अभिव्यक्ति पर कोई प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details