वाराणसी:उन्नाव दुष्कर्म कांड में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुरुवार को यहां पिशाच मोचन कुंड में हवन-पूजन किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि पीड़िता परिवार की न्याय की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने विधिविधान के साथ यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल पिशाच मोचन कुंड में हवन-पूजन किया है. मृतकों की आत्मा की शांति और पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना भी की गई.
पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने के लिए कांग्रेस ने किया हवन पूजन-
- कांग्रेस के 2019 लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने भी हवन पूजन में हिस्सा लिया.
- अजय राय ने कहा दुष्कर्म पीड़िता को किसी भी तरीके की चिकित्सक मदद के लिए कोई भी कमी ना रहने दी जाए.
- सरकार से इस बात की भी अपील की जा रही है.
- जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिया जाए.