उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के लिए पिशाच मोचन पर कांग्रेस ने कराया हवन पूजन - ajay rai

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़ित महिला के परिवार के मृतकों की आत्मा शांति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन का आयोजन किया. जिसमें पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई.

उन्नाव रेप पीड़िता के लिए पिशाच मोचन पर कांग्रेस ने कराया हवन पूजन

By

Published : Aug 2, 2019, 2:08 AM IST

वाराणसी:उन्नाव दुष्कर्म कांड में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुरुवार को यहां पिशाच मोचन कुंड में हवन-पूजन किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि पीड़िता परिवार की न्याय की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने विधिविधान के साथ यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल पिशाच मोचन कुंड में हवन-पूजन किया है. मृतकों की आत्मा की शांति और पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना भी की गई.

उन्नाव रेप पीड़िता के लिए पिशाच मोचन पर कांग्रेस ने कराया हवन पूजन.

पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने के लिए कांग्रेस ने किया हवन पूजन-

  • कांग्रेस के 2019 लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने भी हवन पूजन में हिस्सा लिया.
  • अजय राय ने कहा दुष्कर्म पीड़िता को किसी भी तरीके की चिकित्सक मदद के लिए कोई भी कमी ना रहने दी जाए.
  • सरकार से इस बात की भी अपील की जा रही है.
  • जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिया जाए.

पीड़िता का स्वास्थ्य जल्द अच्छा होगा और दोषियों को सजा मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी .कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ है . किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही उन्नाव रेप कांड में सरकार द्वारा नहीं बरती जाएगी. इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है .इस केस में किसी भी गलत इंसान की मदद ना हो सके. इस बात का भी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिलने के लिए उसका ठीक होना बहुत जरूरी है और इसलिए पूजा-पाठ करके उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई है.

-अजय राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details