वाराणसी:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी बिल को लेकर देश में कहीं समर्थन तो कहीं विरोध में आंदोलन देखने को मिल रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सुबह से माहौल गर्म रहा. एक तरफ आईसा, एनएसयूआई और लेफ्ट के छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज का विरोध किया तो वहीं देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने CAA और NRC का समर्थन किया.
BHU में लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र आमने-सामने, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की - conflict between left and abvp students
बीएचयू में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीएचयू में प्रदर्शन करते छात्र.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अरुण चौबे ने बताया कि देश के सर्वोच्च सदन में यह बिल पास होने के बाद कानून लागू हुआ है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह देशद्रोही हैं, ऐसे लोगों को हम भारत के किसी भी कोने में चैन से नहीं बैठने देंगे. हम लोग बिल का समर्थन करते हैं और इसके समर्थन में हम लोगों ने सिंह द्वार पर सभा की है.