वाराणसी :राष्ट्र विरोधी और भड़काऊ भाषण देने पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर एफआईआर दर्ज करने के लिए लंका थाने में आशुतोष त्रिपाठी नामक युवक ने तहरीर दी है. युवक ने ट्विटर के माध्यम से सीएम और डीजीपी को अवगत कराया और गुरुवार को लंका थाने में लिखित तहरीर दी.
वाराणसी : लंका थाने में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दी गई तहरीर
राष्ट्र विरोधी भाषण देने पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर एफआईआर दर्ज करने के लिए लंका थाने में आशुतोष त्रिपाठी नामक युवक ने तहरीर दी है. युवक ने ट्वीट कर सीएम और डीजीपी को इससे अवगत कराया.
आज जहां देश में पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की रिहाई को लेकर पूरा देश दुआएं कर रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भड़काऊ भाषण देती नजर आ रही हैं. इसीलिए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गई.
शिकायतकर्ता आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का बयान आया है. उनका कहना है कि अनुच्छेद 35-A से छेड़छाड़ मत करो, वरना 1947 से अब तक जो नहीं देखा वो देखेंगे. यदि ऐसा होता है तो मुझे नहीं पता कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगा उठाने की बजाय कौन सा झंडा उठाएंगे. आशुतोष का कहना है कि इस तरह का बयान देश की संप्रभुता को खराब कर रहा है और आम जनता में आक्रोश पैदा कर रहा है. इसलिए वो चाहते हैं कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, जिसके लिए उन्होंने सीएम और एडीजी को भी ट्वीट कर इस वीडियो के बारे में जानकारी दी है.