वाराणसी:कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के नियमों और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू किए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने में कतई विलंब नहीं करना चाहिए. मुख्य चिकित्साधिकारी रोजाना अपने स्तर से इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड के सैंपलिंग की गति बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में स्थापित आरटीपीसीआर मशीन से अपेक्षाकृत कम कोरोना जांच होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी गति बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोरोना मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लोगों और उनके संबंधियों का कोरोना सैंपलिग अभियान चलाकर कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कोविड मृतकों के शरीर का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि नगर निगम के भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर कराएं.