वाराणसी:25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में दीपावली से पहले काशी वासियों को हजारों करोड़ों की सौगात देने आने वाले हैं. इसे लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. अब तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही इसकी समीक्षा करने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ रहे हैं.
वह शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं. शाम लगभग पांच बजे प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल मेहंदीगंज राजा तालाब रिंग रोड के पास मैदान में मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरेगा. यहां तैयारियों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे.
यह भी पढ़ें :वाराणसी के कचहरी परिसर में ट्रांसजेंडर के लिए अलग शौचालय और कॉमन रूम की मांग
प्रशासनिक अधिकारियों को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. यहां बनाए जा रहे मंच व लोगों के बैठने की व्यवस्था और उनकी तैयारियों की हकीकत को परखेंगे. यहां से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेगा.
यहां से सड़क मार्ग से वह सर्किट हाउस रवाना होंगे. यहां पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली कुछ परियोजनाओं की जानकारी भी लेंगे. इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करने जाएंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे.
अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री कल रात लगभग 11:00 बजे तक प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों के बारे में खुद समीक्षा बैठक करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके आवाज रविवार की सुबह मुख्यमंत्री वाराणसी से भदोही के लिए रवाना होंगे.