वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. यहां आने के बाद उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को जानने के बाद अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम रात्रि भ्रमण के लिए निकल गए.
वाराणसी: रात्रि भ्रमण पर निकले सीएम योगी, काल भैरव के किए दर्शन - रात्रि भ्रमण पर निकले सीएम योगी
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. यहां सीएम ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद वो रात्रि भ्रमण के लिए निकल गए.
वाराणसी में रात्रि भ्रमण पर निकले.
रात्रि भ्रमण के दौरान काल भैरव मंदिर पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने रात्रि भ्रमण के दौरान सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे. जहां दर्शन पूजन के बाद वह विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अन्य स्थलों का जायजा लेंगे.