उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा - वाराणसी में सीएम योगी

वाराणसी में सीएम योगी (CM Yogi in Varanasi) आज पहुंचेंगे. वो यहां पर पीएम मोदी के 24 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वो रात में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन भी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat सीएम योगी का वाराणसी दौरा

By

Published : Mar 17, 2023, 9:04 AM IST

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. दोपहर लगभग 3:30 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय विमान लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाएगा. मुख्यमंत्री दो दिनों तक वाराणसी में रहेंगे. आज शंघाई देशों के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वो प्रधानमंत्री के आगमन (PM Modi program in Varanasi ) की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.

प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री (CM Yogi in Varanasi) दोपहर 3.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर पर आएंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित 24 मार्च के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही लोकार्पित होने वाली चुनिंदा कुछ परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी देखेंगे.



होटल ताज गैंगेज में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम, जनसभा आदि को अंतिम रूप दिया जाएगा.

इसके साथ ही पीएम के हाथों लगभग 1800 करोड़ रुपये से लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं पर भी देर रात मुहर लगेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Lucknow News : बंदी को मॉल की सैर कराने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित, मेडिकल जांच कराने लाए थे अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details