वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर काशी पंहुचे. सीएम ने शाम को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वागत करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया. सीएम योगी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर में पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया.
सीएम योगी ने शेल्टर होम का औचक निरीक्षण भी किया. सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. सेल्टर हाउस में दौरे के दौरान सीएम ने शेल्टर हाउस में सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था रखा जाए. ठंड के दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर खुले आसमान में कोई भी व्यक्ति सोने न पाए. ऐसे सभी लोगों को शेल्टर हाउस में रहने एवं सोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.