वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की. साथ ही गंगा नदी में रेत पर बने सिटी का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं.
13 जनवरी को पीएम मोदी टेंट सिटी व गंगा विलास क्रूज का लोकार्पण (Inauguration of Ganga Vilas Cruise) करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर लगभग 2:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा. जहां, से सड़क मार्ग के जरिए वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीएचयू में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम में भाग लिया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने जहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात की तो वहीं, जी-20 के आयोजन को लेकर सरकार का आभार प्रकट किया.
सुफलाम में सीएम योगी ने प्राकृतिक खेती पर दिया जोर
बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने किसानों को लेकर कहा कि, सरकार किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दे रही है. वर्तमान समय की मांग है कि जलवायु परिवर्तन के खतरे को देखते हुए प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए. क्योंकि, जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धरती और जल का हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि केमिकल युक्त खेती की जगह गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए. उन्होंने कहा कि, इसके लिए प्राकृतिक परिषद का गठन किया गया है. वहीं, जी-20 के आयोजन को लेकर के उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत 20 देशों का नेतृत्व करके दुनिया को नया मार्गदर्शन देगा.
सीएम योगी ने टेंट सिटी का किया स्थलीय निरीक्षण
इस दौरान संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट करने के बाद सीएम योगी सड़क मार्ग के जरिए रविदास घाट पहुचें. जहां क्रूज के जरिये वह टेंट सिटी पहुंचें. टेंट सिटी में सीएम योगी ने स्थलीय निरीक्षण कर बारीकी से एक-एक बात की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने टेंट सिटी को अंतिम रूप देने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.
बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, रैन बसेरे की जानी हकीकत
देर शाम सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका और दुग्धाभिषेक कर विधि विधान से दर्शन पूजन किया. इसके बाद सीएम योगी में रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने रैन बसेरे में मौजूद लोगों के साथ बातचीत की और सुविधाओं के बारे में जाना. निरीक्षण करने के बाद सीएम का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया,. जहां वह अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की.
यह भी पढ़ें-कानपुर में मिला विलुप्त हो चुका सफेद हिमालयन गिद्ध