वाराणसी:जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के नैपुरवां में गुरुवार की सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के नैपुरवा का मामला.
- यहां डेढ़ वर्षीय मासूम खेलते वक्त पानी से भरे ड्रम में डूब गया.
- आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
चांदपुर गांव के नैपुरवां निवासी पिंटू पटेल अपने घर से कुछ दूरी पर बने घर में बैठे थे. वहीं उनका डेढ़ वर्षीय इकलौता पुत्र पूरब भी खेल रहा था. इसी बीच पूरब की मां राधा देवी घर के अंदर किसी काम से चली गई. पूरब अकेला खेलता रह गया. घर में पेयजल व्यवस्था न होने के कारण पानी संरक्षित करने के लिए 10 लीटर के स्टील के ड्रम में पानी भरकर रखा गया था.