वाराणसी: नीट सॉल्वर गैंग मामले में पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट वाराणसी ए सतीश गणेश ने बताया कि नीट परीक्षा से सम्बंधित थाना सारनाथ में विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों में अभियुक्तगण डॉ. ओसामा शाहिद, विकास महतो, राजू कुमार, जूली कुमारी, बबीता देवी, अभय कुमार मेहता के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर बुधावर को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि सॉल्वर गैंग में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के खिलाफ साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और वांछित अभियुक्तों की तलाश कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने NEET की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके और उसके रिश्तेदार रितेश को गिरफ्तार किया था.