उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEET पेपर सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल

वाराणसी में नीट सॉल्वर गैंग मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों में आरोपियों के खिलाफ सुबूत इकट्ठे कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बता दें कि पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके और उसके रिश्तेदार रितेश को गिरफ्तार किया था.

सॉल्वर गैंग मामले में 6 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
सॉल्वर गैंग मामले में 6 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

By

Published : Dec 8, 2021, 6:05 PM IST

वाराणसी: नीट सॉल्वर गैंग मामले में पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट वाराणसी ए सतीश गणेश ने बताया कि नीट परीक्षा से सम्बंधित थाना सारनाथ में विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों में अभियुक्तगण डॉ. ओसामा शाहिद, विकास महतो, राजू कुमार, जूली कुमारी, बबीता देवी, अभय कुमार मेहता के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर बुधावर को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि सॉल्वर गैंग में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के खिलाफ साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और वांछित अभियुक्तों की तलाश कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने NEET की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके और उसके रिश्तेदार रितेश को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें-NEET Solver Gang Case: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पिता-पुत्री को किया गया गिरफ्तार

NEET-UG की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. नीट की परीक्षा का सारनाथ क्षेत्र के एक कॉलेज में सेंटर बनाया गया था. परीक्षा में धांधली कर रही एक छात्रा जूली कुमारी और उसकी मां बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार की गई छात्रा त्रिपुरा की कैंडिडेट की जगह परीक्षा दे रही थी. वहीं कुछ दिन पूर्व ही नीट सॉल्वर गैंग मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पिता-पुत्री को भी गिरफ्तार कर लिया था. गोपाल विश्वास और उनकी बेटी (बाल अपचारी- 17 वर्ष 8 माह) की काफी लंबे से समय से पुलिस को तलाश थी. सॉल्वर गैंग की विवेचना में पहली बार कैंडिडेट की गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में अब तक सरगना सहित कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details