प्रयागराजःकेंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में कई दशकों के बाद खेल को बढ़ावा देने का प्रयास शुरू किया गया है. अब विश्वविद्यालय में पहली बार "स्पोर्ट्स मीट" का आयोजन किया जा रहा है. 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक अलग-अलग खेलों का अयोजन किया जाएगा. जिसमें विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकता है. स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. कई दशकों बाद विश्वविद्यालय के कैंपस में खेलों को प्रोत्साहित करने वाली इस शुरुआत की छात्र-छात्राएं सराहना कर रहे हैं.
वीसी के प्रयासों से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में पिछले दिनों छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे की वजह से चर्चा में रहता था. विश्वविद्यालय में आए दिन छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे. कभी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया जाता था. विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि वीसी संगीता श्रीवास्तव के प्रयासों की वजह से कैंपस में पठन-पाठन का माहौल बना है, अब उसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.
शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड ने बताया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड प्रो. अर्चना चहल ने बताया कि 5 दशक पहले विश्वविद्यालय कैंपस में सभी छात्रों के लिए खेलों का आयोजन किया जाता था, जो बंद हो चुका है. बीते सालों में विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेलों की टीमों का चयन किया जाता रहा है, जो अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने जाती थी, लेकिन अब पहली बार कैंपस में छात्र छात्राओं के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय की टीमों के खिलाड़ियों के अलावा विश्वविद्यालय के आम छात्र भी शामिल हो सकते हैं.