वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव का परिणाम देर शाम घोषित कर दिया गया. अध्यक्ष पद पर मोहन यादव अपने प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 618 मतों से हराकर विजयी हुए हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 1240 वोटों से उदयनाथ शर्मा और महामंत्री पद पर 1352 वोट से अश्वनी कुमार राय ने जीत हासिल की है. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लादकर व हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ किया.
दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था. वहीं शुक्रवार को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ हुई थी. सेंट्रल बार इलेक्शन के विजयी प्रत्याशी शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रहे. घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर मोहन यादव 1756 मत पा कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 618 वोटों से पराजित कर दिया.
सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए मोहन यादव
सेंट्रल बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव का घोषित हुआ परिणाम. सेंट्रल बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में प्रभु नारायण पांडेय को 618 मतों से हराकर विजयी हुए मोहन यादव. दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार को हुआ था मतदान.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उदय नाथ शर्मा (1240) ने अपने प्रतिद्वंदी ग्रिजेश कुमार सिंह को 356 वोट से पराजित किया. वहीं उपाध्यक्ष 2 पदों पर अवधेश कुमार सिंह (1218) व सुनील चौहान (801) तथा 10 वर्ष से कम उपाध्यक्ष के दो पद पर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (1079) देवेंद्र कुमार परमार (1527) मत पाकर निर्वाचित हुए.
वहीं कोषाअध्यक्ष के एक पद पर 1317 मत पाकर अमित कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए. संयुक्त मंत्री प्रशासन विद्यापति मिश्रा (1018) और संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर 2351 मत पाकर मनोज कुमार वर्मा निर्वाचित हुए. वहीं महामंत्री पर अश्वनी कुमार राय ने 1352 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे शशिकांत दुबे को 408 मतों के भारी अंतर से पराजित कर विजय हासिल किया. संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर 1988 मत पाकर अमृता सिंह व आय व्यय निरीक्षक के पद पर 2146 मत पाकर अजीत कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप