वाराणसी: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की तैयारी तेज कर दी गई है. इस क्रम में वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने इस ओर कदम बढ़ाया है. जी, हां विद्यापीठ ने 2021-22 सत्र में स्नातक स्तर से न्यूनतम समान पाठ्यक्रम और सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम Choice Based Credit System) प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है.
सीबीसीएस प्रणाली लागू होगी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत बैठक कर स्नातक स्तर पर च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम प्रणाली(CBCS) लागू करने का निर्णय लिया गया है. कुलपति के मुताबिक विद्यार्थियों की सुविधा और नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में सीबीसीएस प्रणाली लागू करने की योजना बनायी गई है. इसके लिए एक मुख्य समिति का गठन किया गया है, जिसके अनुमोदन पर सीबीसीएस प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा.
विद्यार्थियों को होगी आसानी
आपको बता दें, कि सीबीसीएस प्रणाली लागू होने के बाद विद्यार्थी बिना साल बर्बाद किए अन्य संस्थान में आसानी से प्रवेश ले सकेंगे और वो अन्य पाठ्यक्रमों का भी अध्ययन जारी कर सकेंगे. इस पद्धति के तहत विद्यार्थियों को सीजीपीए के जरिए रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा.