वाराणसी: सेवापुरी विद्युत उपकेन्द्र दीनदासपुर के पास जंसा बाजार में दिवाली के एक दिन पूर्व बिजली विभाग का छापा पड़ते ही बिजली चोरी करने वालों में हड़कम्प मच गया. शुक्रवार को विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत जंसा बाजार में देर शाम अवर अभियंता शिवमाला के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
बिजली चोरी के मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर केस दर्ज
वाराणसी जिले के जंसा बाजार में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत अवर अभियंता के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पकड़े गए एक युवक के विरुद्ध अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया.
विद्युत चोरी करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से बिना कनेक्शन के 5 एचपी मोटर से आटा चक्की चलाते पाये जाने पर अजय जनरल स्टोर के संचालक सोनू के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम 135 के तहत अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया.
विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान टीम में अवर अभियंता शिवमाला, टीजी लाइनमैन जैगम अब्बास, पिंटू राजभर, सागर और काशी नरेश इत्यादि लोग शामिल रहे.