उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 मार्च को गोलगड्डा चैराहे पर प्रदर्शन करने वाले 640 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जैतपुरा थाना के गोलगड्डा चौराहे पर 8 मार्च को हुए प्रदर्शन को लेकर वाराणसी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 40 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Mar 11, 2022, 8:40 PM IST

वाराणसी: जिले मेंमतदान के दूसरे दिन 8 मार्च को गोलगड्डा चौराहे पर ईवीएम को लेकर हुए प्रदर्शन मामले में पुलिस ने 40 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अपशब्दों का प्रयोग किया था. इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इंस्पेक्टर राय ने बताया कि आठ मार्च की शाम उनकी ड्यूटी पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के पास लगी थी. ईवीएम अदला-बदली की अफवाह को लेकर जैतपुरा के कई इलाकों सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने गोलगड्डा तिराहे पर वाराणसी-चंदौली मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर वह गोलगड्डा चौराहे पर फोर्स के साथ पहुंचा. पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को समझाने लगी, तो उन्होंने बिना कुछ सुने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें:पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर लगाया पति की हत्या करने का आरोप, केस दर्ज

इंस्पेक्टर राय ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद भीड़ को घर जाने के लिए समझाया गया लेकिन जाते समय उन्होंने पथराव भी किया. इसमें थाने की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. इस पर कार्रवाई करते हुए थाने में अपराध संख्या 26/2022 की धारा 147, 352, 188, 332, 342, 353, 504, 427 और 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details