वाराणसी: जिले मेंमतदान के दूसरे दिन 8 मार्च को गोलगड्डा चौराहे पर ईवीएम को लेकर हुए प्रदर्शन मामले में पुलिस ने 40 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अपशब्दों का प्रयोग किया था. इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंस्पेक्टर राय ने बताया कि आठ मार्च की शाम उनकी ड्यूटी पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के पास लगी थी. ईवीएम अदला-बदली की अफवाह को लेकर जैतपुरा के कई इलाकों सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने गोलगड्डा तिराहे पर वाराणसी-चंदौली मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर वह गोलगड्डा चौराहे पर फोर्स के साथ पहुंचा. पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को समझाने लगी, तो उन्होंने बिना कुछ सुने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया.