उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत' के तहत बनारस स्टेशन पर चलाया गया अभियान

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत बनारस स्टेशन पर अभियान चलाया गया. इसी क्रम में इसे मंगलवार को स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया.

बनारस स्टेशन पर चलाया गया अभियान
बनारस स्टेशन पर चलाया गया अभियान

By

Published : Sep 30, 2020, 5:11 PM IST

वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित 'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान' के अंतर्गत वाराणसी मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया. इस क्रम में मंगलवार को स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया.

भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित 'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान' के अंतर्गत वाराणसी मंडल द्वारा 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को इसे स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया. इसमें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार सनिया द्वारा नामित अधिकारियों की कमेटी ने विभिन्न श्रेणियों में स्टेशन और आवासीय कालोनियों की समीक्षा कर सर्वोत्तम का चयन किया.

इसके अनुसार सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन A एवं A1 श्रेणी में सीवान स्टेशन, B श्रेणी में बनारस रेलवे स्टेशन है. सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में मंडुआडीह कोच डिपो कार्यालय शामिल रहा. सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में मऊ रेलवे कालोनी ई9 का चयन किया गया है. उक्त सभी वर्ग में कमेटी के अधिकारियों द्वारा चयन किये गये विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details