वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चाइनीज मांझा प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है. इस मांझे से राह चलते लोग के गला कटने से लहूलुहान होकर लोग घायल हो रहे हैं. इसको देखते हुए आज वाराणसी पुलिस द्वारा दाल मंडी क्षेत्र में प्रतिबंधित मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 12 किलो मांझा बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चाइनीज मांझा से हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु व प्रतिबन्धित मांझा की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में प्रतिबंधित मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें अभियुक्त दीपक कुमार, दूसरा अभियुक्त भोला यादव के पास से 12 किग्रा चाइनीज मांझा बरामद किया गया. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.