उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में जर्जर सड़कों से व्यापारी और लोग परेशान

वाराणसी में इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्य चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी क्षेत्रीय जनता को खराब सड़कों से निजाद नहीं मिल रही है. सर्किट हाउस से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मीरापुर बसहीं क्षेत्र है. यहां के लोग और व्यापारी जर्जर सड़कों से परेशान हैं.

क्षेत्रीय व्यापारी खराब सड़कों पर चलने के लिए मजबूर
क्षेत्रीय व्यापारी खराब सड़कों पर चलने के लिए मजबूर

By

Published : Mar 29, 2021, 10:31 PM IST

वाराणसी :जिले में इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्य चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी क्षेत्रीय जनता को खराब सड़कों से निजाद नहीं मिल रही है. सर्किट हाउस से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मीरापुर बसहीं क्षेत्र है. यहां के लोग और व्यापारी खराब सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं. अधिकारियों ने क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, लेकिन सड़कों की हालत नहीं सुधरी.

जर्जर सड़कों से लोग परेशान.

व्यापारी हो रहे परेशान

मीरापुर बसहीं क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर पिछले दिनों व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. जहां मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे. व्यापारियों को जल्द खराब सड़कों की मरम्मत का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन ये आश्वासन महज आश्वासन ही रह गया. खराब सड़कों के कारण आने-जाने वाले लोगों के साथ क्षेत्र में मौजूद दुकानदारों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

मीरापुर बसहीं क्षेत्र व्यापार मंडल के महामंत्री किशन सेठ ने बताया कि सड़क और जल निगम से संबंधित समस्या करीब 8 से 10 महीनों से बनी हुई है. इसके संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी कई बार दिया जा चुका है, लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला. जिस प्रकार से इस रोड की स्थिति है उससे व्यापार करने में मुश्किलें हो रही हैं. आए दिन रोड पर एक्सीडेंट होते हैं. उन्होंने बताया कि इस रोड पर यहां से नटीनियादाई मंदिर तक जगह-जगह गढ्ढे हैं और पानी लीकेज की समस्या बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details