उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बिल्डर की गोली मारकर हत्या, बिजनेस पार्टनर पर लगा आरोप - वाराणसी ताजा समाचार

यूपी के वाराणसी में रविवार की देर रात एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि घर के पास ही दोस्तों के साथ पार्टी करने के दौरान हुए विवाद में उन्हें गोली मार दी गई.

बिल्डर की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 21, 2019, 2:59 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:30 AM IST

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में रविवार की देर रात बिल्डर बलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक वे अपने घर के पास दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. परिवार बलवंत सिंह को लेकर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी.

बिजनेस पार्टनर पर लगा हत्या का आरोप

  • बलवंत सिंह एक प्राइवेट फर्म के नाम से अपार्टमेंट और कमर्शियल बिल्डिंग बनाने का काम करते थे.
  • रविवार की देर रात बिल्डर बलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • परिवार ने हत्या का आरोप उनके बिजनेस पार्टनर पर लगाया है.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: दो लाख दस हजार की जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

आपसी विवाद से जुड़ा है मामला
इस पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का बस इतना कहना है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा है. किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. घटना में रंगदारी जैसे पहलू के भी शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details