उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP ASSEMBLY ELECTION: सपा से ज्यादा खतरनाक है 'बीजेपी', चुनाव में बसपा का चेहरा होंगी मायावती: नकुल दुबे

वाराणसी पहुंचे बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने आगामी यूपी विधानसभा 2022 को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जातिवादी मुद्दों को लेकर बीजेपी, समाजवादी पार्टी (सपा) से ज्यादा खतरनाक पार्टी है. बीजेपी के शासन काल में ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है.

बसपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे.
बसपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे.

By

Published : Aug 17, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:51 PM IST

वाराणसी: 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अब दलित और पिछड़ों की राजनीति छोड़कर एक बार फिर से 2007 की अपनी रणनीति के आधार पर ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है. पार्टी में जिसकी जिम्मेदारी दो बड़े ब्राह्मण चेहरों को सौंपी गई है. पहले हैं सतीश चंद्र मिश्रा और दूसरे हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीएसपी के कद्दावर नेता नकुल दुबे.

मायावती सरकार में नकुल दुबे काफी मजबूत स्थिति में थे और आज भी ब्राह्मणों को रिझाने के लिए 2007 की तरह सवर्ण फार्मूले को आगे बढ़ाने में पार्टी की मदद कर रहे. वाराणसी पहुंचे नकुल दुबे ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत की. पढ़िए साक्षात्कार के कुछ अंश...

बसपा नेता नकुल दुबे से खास बातचीत.

2022 को लेकर क्या है बसपा की चुनावी रणनीति?

उत्तर-नकुल दुबे ने कहा कि यह बात कत्तई दिमाग में नहीं आना चाहिए कि हम सिर्फ 2022 की चुनावी रणनीति बना रहे हैं. आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज बहुत ज्यादा व्यथित है. कोरोना काल से पहले से ही इस बात को हम लोग देख रहे हैं कि अनायास हम लोगों को टारगेट (निशाना) बना कर मारा जा रहा है. अपमानित किया जा रहा है. अत्याचार हो रहा है. एक तरह से साजिश चल रही है पूरे प्रदेश में कि किस तरह से ब्राह्मणों को धकेल कर पीछे करो. हम लोग तो शांत पहले से ही बैठे हैं. हम लोग राम के पुजारी हैं. राम की पूजा करना चाहते हैं, लेकिन तुम करने नहीं दे रहे हो. आप बार-बार हमें उकसा रहे हैं. इसलिए हम लोगों ने 2006-07 के पैटर्न से एक आंदोलन शुरू कर दिया है.

क्या प्रबुद्ध जन सम्मेलन से बसपा को कोई लाभ हो रहा है?

उत्तर-जहां तक है कि आज संपूर्ण जनमानस उत्तर प्रदेश का हर कोई बीजेपी से बहुत ज्यादा दुखी है. उनके उत्पातों से अत्याचारों से पक्षपातपूर्ण रवैया से रामलला के नाम से ठगी से हर किसी को लग रहा है कि हमारे प्रदेश में ये क्या हो रहा है. हमारा घर, मिट्टी सबको आपने गिरवी रख दिया है. राम जी सिर्फ आपके (बीजेपी) हो गए. हम लोग जब मंदिर जाते हैं तो हमसे पूछा जाता है कि मंदिर में क्या करने आ रहे हो. हम सवाल करते हैं क्या मंदिर सिर्फ इनका है. राजनीति अलग बात है, लेकिन आज जनमानस में क्षोध और क्षोभ भरा है.

क्या 2007 की तर्ज पर 2022 का चुनाव लड़ेगी बसपा?

उत्तर-2007 में भी अगर 2005 देखें 2006 देखें उस समय भी ब्राह्मण समाज के ऊपर उत्पात हुआ था और समाजवादी पार्टी सरकार ने उस वक्त किया था और समय बहन जी ने ब्राह्मणों को शेल्टर दिया. कहा की पंडित जी लोग आइए मंच दे रहे हैं झंडा दे रहे हैं. चुनावी निशान दें रहे हैं. हम लोगों को टिकट मिला और 50 से ज्यादा ब्राह्मण विधायक बने मंत्री बने. भारतीय जनता पार्टी तो समाजवादी पार्टी से भी ज्यादा खतरनाक निकली. बीजेपी आज जातिवादि राजनीति कर रह है.

क्या इस बार बसपा का 2022 चुनावों में ब्राह्मण ही कोई चेहरा होगा ?

उत्तर- मुझे बहुत अफसोस होता है जब यह सवाल पूछा जाता है. क्योंकि बहन जी हमारी चेहरा हैं. चेहरा थी और चेहरा रहेंगी. बहन जी ऐसी आयरन लेडी हैं कि उनकी निष्ठा उनकी ईमानदारी और उनका अनुशासन ही सब है. वह सब को लेकर चलती हैं. आप बार-बार ब्राह्मण ब्राह्मण कह रहे हैं, मैं मानता हूं की ब्राह्मण साथ हैं लेकिन हमारे यहां आपको सब मिल जाएंगे. ब्राह्मण से लेकर यादव, ठाकुर, मुस्लिम सभी हमारे साथ हैं. 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' का नारा हम देते हैं. हमारे साथ सभी हैं. अगर आप जेल में जाकर बैठकर मीटिंग करके और बाद में सबसे मिलेंगे तो यह नहीं चलेगा. उत्तर प्रदेश सबका है अगर हम लोग इस प्रदेश के नागरिक हैं, तो हमें भी वही सम्मान मिलना चाहिए जो आप अपने लोगों को देते हैं.

इसे भी पढे़ं-बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनः BSP का ब्राह्मण राग, पढ़िए मथुरा में क्या बोले सतीश चंद्र और नकुल दुबे

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details