वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर फैला चुका है. भारत में अब तक एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस संकट काल में सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं के हौसले बुलंद करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर किया सम्मानित - सफाईकर्मियों का पुष्पवर्षा कर किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान वहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.
सफाईकर्मियों का किया गया स्वागत
कोरोना योद्धाओं का किया गया स्वागत
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और तमाम सामाजिक संस्थाएं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. इसी क्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने लगभग 45 सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं के बीच जरूरी सामानों का भी वितरण किया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता आलोक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.