वाराणसी: जिले में शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र से गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ-साथ गांधी जी अमर रहें के नारों की गूंज सुनाई दी.
गांधी संकल्प यात्रा जिले के 10 विधानसभा में पूरे तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान छोटी-छोटी सभाओं का आयोजन किया जाएगा. जगह-जगह गोष्टियां की जाएंगी. इसके अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने के साथ पीएम मोदी का भी सपना साकार हो.
यह भी पढ़ें: अजय कुमार लल्लू का दावा, 'उपचुनाव में फिर पाएंगे जनाधार'