उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता का अखिलेश पर निशाना, कहा-अपनी सीट बचाने को पिता से पत्नी तक मैदान में उतारा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में इन चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है.

UP Assembly Election   Up Assembly Elections 2022   यूपी इलेक्शन की खबरें   यूपी की खबरें   up news today  news in hindi  latest news in varanasi  varanasi news in hindi  varanasi ki taja khabar     वाराणसी की खबरें  वाराणसी की ताजा खबर
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता का अखिलेश पर निशाना, अपनी सीट बचाने को मैदान में उतारना पड़ा पिता से लेकर पत्नी तक

By

Published : Feb 27, 2022, 8:08 PM IST

वाराणसी :उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण का चुनाव हुआ. पांच चरणों के चुनाव के बाद हर राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे करते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का भी दावा कर रहा है. वहीं वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके पहले ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के शर्मा से खास बातचीत की.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में इन चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता का अखिलेश पर निशाना, कहा-अपनी सीट बचाने को पिता से पत्नी तक को मैदान में उतारा

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने काशी में क्यों कहीं अपनी मृत्यु की बात, जानकर रह जाएंगे हैरान

अखिलेश यादव और अन्य राजनीतिक दल जो दावे कर रहे हैं, वह निराधार है. सत्य तो यह है कि बीजेपी चौथे चरण के चुनाव तक ही काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. अब पांचवें चरण के बाद बचे दो चरणों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर यूपी में काबिज होने जा रही है.

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि सपा पहले और दूसरे चरण में ही चुनाव जीत चुकी है. कहा, 'मैं यह पूछना चाहता हूं कि यदि इतना कॉन्फिडेंस है तो जिस सीट से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं, उस सीट को बचाने के लिए अखिलेश यादव को अपने पिता, चाचा, पत्नी को क्यों मैदान में उतारना पड़ा. इतना डर कि पूरा परिवार ही अखिलेश यादव को बचाने के लिए जुट गया'.

वहीं, बसपा व राजा भैया के साथ बढ़ रहीं नजदीकियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें किसी की जरूरत पड़ेगी ही नहीं. हम अकेले अपने दम पर अपने गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details