वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाली दे दी. इसका विधायक ने जो जवाब दिया उससे गाली देने वाला भी हैरान है. जवाब इतना शानदार रहा कि जनपद के लोग विधायक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फेसबुक पर आया था कमेंट
सोशल मीडिया के जमाने में लोग आज बहुत एक्टिव रहते हैं. अब हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा सोशल मीडिया बनता जा रहा है और इसी पर लोग एक दूसरे को प्रतिक्रिया देते हैं. कभी-कभी वह प्रतिक्रिया भड़ास में भी होती है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा ही भड़ास एक सज्जन ने बीजेपी विधायक पर निकाला. फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उस सज्जन ने बीजेपी विधायक को बहुत कुछ कहते हुए अपशब्द भी बोल दिया. फिर क्या विधायक ने भी ऐसा जवाब दिया कि सभी उनकी तारीफ करने लगे.
कुछ ऐसा है मामला
सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर 'आप बनारसी हैं' नामक फेसबुक पेज को चलाया जाता है. इसमें ज्यादातर बनारस के लोग जुड़े हुए हैं. पेज पर लोगों से पूछा गया कि आपके क्षेत्र का विधायक कौन है? साथ ही लोगों से उनके क्षेत्र में विधायकों के कामकाज के बारे में पूछा गया. ग्राउंड रिपोर्ट की जानकारी देते समय काफी लोगों ने अपने-अपने इलाके के विधायकों और उनके कार्यों के बारे में बताया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने वाराणसी के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के बारे में बताते हुए उन्हें गाली दे दिया. इस शब्द का इस्तेमाल बीजेपी विधायक के समर्थकों को नागवार गुजरा और समर्थकों ने इसके स्क्रीनशॉट लेकर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर करने को कहा. इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जो जवाब दिया उसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
विधायक ने कहा 'बहनोई जी घर का पता दीजिए'
कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उसी पोस्ट पर जाकर गाली देने वाले व्यक्ति को एक शानदार जवाब दिया. सौरभ श्रीवास्तव ने लिखा कि मुझे इस पोस्ट पर कुछ कमेंट पढ़कर आनंद आया. एक सज्जन ने तो मुझे अपना रिश्तेदार बना दिया. उन्होंने गाली लिखने वालों से कहा कि यदि आप अपना घर का पता भी बता देते तो अगले रक्षाबंधन पर आपकी पत्नी से राखी बंधवाने जरूर आऊंगा.