उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी गाड़ी में मिला BJP का प्रचार सामग्री, कांग्रेस प्रत्याशी बोले-आचार संहिता का हो रहा खुला उल्लंघन

वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा में सरकारी गाड़ी में बीजेपी के चुनाव प्रचार सामग्री मिलने का मामला प्रकाश में आया है. चंदौली जिले की सरकारी गाड़ी पर चुनाव प्रचार सामग्री के साथ भाजपा समर्थकों को पकड़ा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

सरकारी गाड़ी
सरकारी गाड़ी

By

Published : Feb 24, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 11:01 AM IST

वाराणसी:जिले के पिंडरा विधानसभा में सरकारी गाड़ी में बीजेपी के चुनाव प्रचार सामग्री मिलने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर कांग्रेस से पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय.

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में चंदौली जिले की सरकारी गाड़ी पर चुनाव प्रचार सामग्री के साथ भाजपा समर्थकों को पकड़ा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार पिंडरा विधानसभा के गरथवां में कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को सरकारी गाड़ी में प्रचार सामग्री के साथ पकड़ा. जिसके बाद कांग्रेस समर्थक हंगामा करने लगे. उस समय कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पकड़ी गई गाड़ी का नंबर चंदौली जनपद का है. गाड़ी पर एक बैनर चस्पा किया गया है जिस पर कोविड सेवा के इस्तेमाल का जिक्र है.

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह एवं कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय हैं. इस सीट पर दोनों की कड़ी टक्कर देखी जा रही है. मामले में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा है हम लोगों को सूचना मिली है कि पिंडरा विधानसभा में पूरा सरकारी अमला इस तरह के चीजों में लिप्त है. हम लोग जब गरथवां गांव में पद यात्रा कर रहे थे तो एक सरकारी गाड़ी जिसमें भारत सरकार लिखा हुआ था. उसमें भारतीय जनता पार्टी का प्रचार हो रहा था. जो पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है.

इस मामले पर पिंडरा के उपजिलाधिकारी राजीव राय ने कहा कि अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलती है इस पर जांच की जाएगी. यदि अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-पीएम और सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बढ़ी अजय राय की मुश्किलें...पढ़िए पूरी खबर

Last Updated : Feb 24, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details