वाराणसी: लंका थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएचयू सहित आसपास के अस्पतालों से बाइक चोरी करने वाले गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को 10 बाइकें मिली हैं. बनारस से चोरी करके बाइकें बिहार में बेची जाती थी. खरीद-फरोख्त से लेकर सारा कार्य ऑनलाइन होता था. पेमेंट भी ऑनलाइन लिया जाता था.
ये अभियुक्त पकड़े गए
चोरी की बाइकों के साथ पकड़े गए अभियुक्त रमजान अंसारी बिहार, अमन सिंह सोनभद्र, जितेंद्र कुमार कैमूर, दीपक कुमार मोहनिया, संदीप चौरसिया मोहनिया कैमूर और दीपक चौरसिया बेतरी भभुआ बिहार का रहने वाला है. सभी की उम्र 22 से 25 साल के बीच है.
एडीसीपी ने दी जानकारी
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं. 10 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. कई दिनों से हमारी टीम लगी हुई थी. बीएचयू और उसके आसपास अस्पताल से बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी. सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी, लंका एसओ महेश पांडेय और चौकी इंचार्ज को मिलाकर टीम बनाई गई थी, जो लगातार इन लोगों को ट्रेस कर रहे थे.
हाईटेक तरीके से करते थे चोरी की बाइक का सौदा
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई. इसमें पता चला कि एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर यह लोग कार्य करते थे. इसमें चोरी की बाइक बेचने वाला, खरीदने वाला और चोरी करने वाला शामिल था. किसी भी बाइक का फोटो खींचकर भेजते थे. उसकी मांग पर उसकी चोरी की जाती थी. इसके बाद उसकी कीमत लगाकर बिहार बेचा जाता था.
पढ़ें:कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, मोदी शाह ने जताया दुख
शराब तस्करी के लिए भेजते थे बाइक
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला कि इनके द्वारा 100 से ज्यादा गाड़ी बिहार में बेची गई हैं. इनका इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए भी करते थे. महंगी से महंगी एवरेज वाली गाड़ी को कम दर पर बेचते थे. पूछताछ में यह भी पता चला है कि इनके गैंग के लोग बिहार में पकड़े गए हैं. वहां पर दर्जनों गाड़ियां बरामद की गई हैं. हम उस पर भी कार्य कर रहे हैं. इनका गैंग कहां तक फैला है, कौन और लोग जुड़े हैं. इसका भी पता जल्द लगाया जाएगा.