वाराणसीः ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए कई तरह से निगरानी की जाती है. पहले तो सिर्फ चौराहों पर खड़े पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तोड़ने वालों पर सख्त होकर चालान काटते थे. लेकिन अब चलाने के तरीके बदल गए हैं. अब चौराहे पर लगे कैमरे और ट्रैफिक पुलिस के जवान मोबाइल से फोटो खींचकर आपके नंबर पर मैसेज के जरिए चालान भेज देते हैं. चालान हर रोज हजारों की संख्या में होते रहे हैं लेकिन हादसों में कमी नहीं हो रही है. हालात यह है कि बनारस में हेलमेट को लेकर ताबड़तोड़ चालान हो रहे हैं लेकिन सिर पर चोट लगने से मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहा है.
वाराणसी में हेलमेट न पहनने पर ताबड़तोड़ चालान, फिर भी नहीं थम रहा सिर पर चोट से मौतों का सिलसिला - वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में हेलमेट को लेकर पहले जागरूकता की कमी थी, लेकिन जब सड़क पर सख्ती हुई है. इसके बावजूद लगातार सिर में चोट लगने से मौत का सिलसिला जारी है.
एसपी ट्रैफिक दिनेश कुमार.
इसे भी पढ़ें-शादी समारोह से लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत
चालान का हाल अलग-अलग नियमों में
हेलमेट न पहनने पर- 11740
मोडिफाइड साइलेंसर- 150
प्रेशर हॉर्न- 1840
गलत साइड ड्राइविंग- 3210
ओवर स्पीड- 32
मोबाइल के इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान -2410