उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः बीएचयू के छात्रों को मिलेगा कैंपस प्लेसमेंट, 13 को ऑनलाइन एक्जाम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लॉकडाउन के बाद अब कैंपस प्लेसमेंट का दौर भी शुरू हो गया है. झारखंड सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संस्थान प्लेसमेंट के लिए आगे आया है. इसके संबंध में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल ने छात्रों को सूचना दे दी है.

etv bharat
बीएचयू

By

Published : Oct 12, 2020, 4:30 AM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. वैश्विक महामारी के बाद यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के तत्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया है. झारखंड सरकार द्वारा स्थापित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने विश्वविद्यालय के छात्रों को प्लेसमेंट देगी.

मुख्यतौर पर कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत संचालित एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स सेंटर ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एग्रोनॉमी सोशल साइंस, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित एमबीए और सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत चलने वाले संबंधी ग्रामीण विकास केंद्र के छात्रों को ज्यादा वरीयता दी जाएगी.

यह है प्रकिया
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ने छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल डाक का लिंक व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया है. इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन गूगल मीट के द्वारा लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जो दिनांक 13 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से 1:30 तक ऑनलाइन माध्यम से होगी.

यह है संस्थान
प्लेसमेंट अधिकारी उमेश सिंह ने आगे बताया कि झारखंड जीविका एक ऑटोनॉमस बॉडी है. यह झारखंड सरकार के साथ मिलकर विभिन्न विकास के कार्यों को चला रही है. उसकी मॉनिटरी भी कर रही है. इसी लिखित परीक्षा के आधार पर छात्रों का साक्षात्कार 2 दिन क्रम से 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा. इसकी सूचना सभी छात्रों को ईमेल के माध्यम से दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details