वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस पर सोमवार को हॉस्टल और लाइब्रेरी खोलने को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान छात्रों ने कुलपति के नाम का ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा.
हॉस्टल और लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर BHU के छात्रों ने किया प्रदर्शन - बीएचयू में हास्टल खोलने की मांग
बीएचयू के छात्रों ने सोमवार को सेंट्रल ऑफिस पर छात्रावास और लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि उन्हें तमाम परीक्षाएं बाहर रहकर देनी पड़ रही है. जिससे उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
छात्रों की मांग
छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल और लाइब्रेरी को जल्द से जल्द खोला जाए. विश्वविद्यालय भी अपने एंट्रेंस एग्जाम और काउंसलिंग के कार्य को पूरा कर रहा है. ऐसे में छात्रों पर मानसिक दबाव पड़ रहा है. इसलिए जल्द से जल्द छात्रावास को खोला जाए. विश्वविद्यालय के छात्रों को पठन-पाठन से दूर कर छात्रों पर मानसिक दबाव बनाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
छात्रा आकांक्षा ने बताया कि पिछले 6 महीने से विश्वविद्यालय बंद है. हॉस्टल पूर्ण रूप से बंद किया गया है. ऐसे में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से कंपटीशन की परीक्षा देनी है जो हमें बाहर रहकर देनी पड़ रही है. कुलपति को हम लोगों से मिलना चाहिए क्योंकि वह पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं. हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण विश्वविद्यालय प्रशासन को करना चाहिए.