वाराणसी:अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया है. छात्रों का कहना है कि विश्विद्यालय प्रशासन ने उनकी सभी मांगों को मान लिया है.
बीएचयू के छात्रों खत्म किया धरना. छात्रों की मानें तो उनकी सभी शर्तें लाल बहादुर शास्त्री छात्रवास के वार्डन ने कुलपति के सामने रखी और विश्वविद्यालय प्रशासन सभी मुद्दों पर हामी भी भरी है. छात्रों की मुख्य मांगें हैं, जिसमें निर्दोष छात्रों की रिहाई और बिना डीन की इजाजत के पुलिस फोर्स के विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर आने पर रोक लगाई जाए. इन सभी मांगों को बीएचयू के कुलपति ने स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन
गौरतलब है कि बीते दिन बिरला और एलबीएस छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प ने देखते ही देखते आक्रोश का रूप ले लिया था. इसमें एलबीएस के सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए पूरे दिन मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. छात्रों का साथ देने विश्वविद्यालय के अन्य छात्रावासों से भी छात्र-छात्राऐं एकजुट होते दिखाई दिए. जिसके बाद कुलपति को आखिरकार छात्रों से बातचीत करने आगे आना पड़ा.
हमारी तीन मांगें थी जो मान ली गई हैं. जिसके बाद हमने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.
निशांत सिंह, छात्र, बीएचयू